Ad Code


मंसर्हीया पैक्स ने किया वार्षिक आमसभा का आयोजन, कृषि सम्बंधित योजनाओं पर किसानों से की गई चर्चा- farmer




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- रविवार को कोरानसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मंसर्हीया पैक्स के ओझाबरांव स्थित पैक्स गोदाम में वार्षिक आम सभा का आयोजन पैक्स अध्यक्ष सत्यदेव ओझा की अध्यक्षता में की गई। इस आमसभा में पैक्स के सभी कार्यकारिणी सदस्य तथा व्यक्तिगत सदस्य उपस्थित रहे। 

वही इस दौरान समिति के लाभांश वितरण,अंकेक्षण,समिति के लाभ हानि, धान अधिप्राप्ति,उर्वरक,मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र तथा बिहार राज्य फसल सहायता योजना पर विचार किया गया। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष सत्यदेव ओझा ने बताया कि मंसर्हीया पैक्स शुद्ध लाभ में है। अंकेक्षण प्रतिवेदन के अनुसार समिति को 345627.53 रुपया शुद्ध लाभ हुआ जिसका 6% लाभांश की राशि20737.65 रुपया है। उक्त राशि में 16590.52 रूपया शेयर धारक सदस्यों के बीच लाभांश वितरण किया जाना है एवं 4147.13 रूपया राशि राज्य सरकार को दिया जाना है।

इस मौके पर सरपंच गजाधर पासवान,पूर्व मुखिया शिवजी प्रसाद,छात्रसंघ उपाध्यक्ष अनूप ओझा,नागेंद्र सिंह,चरंगा सिंह,गोरखनाथ ओझा,मुन्ना सिंह, विजय बहादुर सिंह,ऋषिकेश ओझा,सोनू,रितेश,प्रकाश सहित कई पैक्स सदस्य मौजूद रहे।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu