(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- बीते 21 जुलाई को ब्रह्मपुर के बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए पौने 9 करोड़ के योजना का शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानीय स्टेशन रघुनाथपुर का नाम बदल कर ब्रह्मेश्वर नाथ स्टेशन किये जाने का एलान किया था जिसको लेकर राज्य सरकार ने रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा और वह प्रस्ताव पारित भी हो गया है। अब इसको लेकर विरोध शुरू हो रहा है।
दरअसल, शनिवार को रघुनाथपुर में ग्राम रक्षा समिति के द्वारा एक बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता सर्वेश कुमार सिंह ने की। वही इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए समिति के सचिव शैलेश कुमार ओझा ने बताया कि रघुनाथपुर स्टेशन के नाम बदले जाने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि इस स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव एवं यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के बजाए नाम बदलने का खेल राज्य सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में आगामी 17 अगस्त दिन बुधवार को स्थानीय स्टेशन परिसर में संवैधानिक तरीके से एकदिवसीय धरना दिया जाएगा। जिसको लेकर स्टेशन प्रबंधक एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया।
बैठक में समिति अध्यक्ष सर्वेश सिंह,सचिव शैलेश ओझा,प्रभु मिश्रा,मुहम्मद शकील अहमद, मुहम्मद मुस्तफा, जयशंकर चौधरी, शिवजी पासवान, दशरथ प्रसाद,प्रमोद राम,विशाल सिंह,डब्बू विश्वकर्मा, आकाश मिश्रा,रवि सिंह,मधवेश सिंह सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments