Ad Code


अपराध की योजना बना रहे दो अपराधकर्मी लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार- two-boy




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी.  हथियार के बल पर मोबाइल लूट करने की फिराक में लगे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से एक पिस्टल बरामद किया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर उनके निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. दोनों गिरफ्तार आरोपी खलासी मोहल्ला का रहने वाला वीरू कुमार और निरंजन कुमार बताए जाते हैं. 

नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की  सूचना मिली कि खलासी मोहल्ले का रहने वाला निरंजन कुमार और वीरू कुमार बाईपास में मोबाइल लूट करने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस ने बाईपास में छापेमारी की, जहां पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे. पुलिस ने दोनों का पीछा किया और पकड़ लिया. जहां दोनों के पास से एक पिस्टल बरामद हुआ. जब दोनों से पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि वह हथियार के बल पर मोबाइल लूट करने आए थे. वहीं पुलिस ने पूछताछ के बाद उनके निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द कोई लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है.


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu