(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- शुक्रवार सुबह बक्सर जीआरपी थाने की पुलिस ने ट्रेन में महिला यात्री से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी CRPF का जवान बताया जा रहा है जो नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला से छेड़खानी की जिसकी शिकायत पर जीआरपी ने कार्यवाई की।
गिरफ्तारी के दौरान सीआरपीएफ जवान शराब के नशे में पाया गया। उस पर आरोप है कि वह महिला के साथ छेड़खानी व अभद्र व्यवहार कर रहा था। जिसके बाद महिला के शिकायत पर सीआरपीएफ जवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार सीआरपीएफ का जवान सारण जिले के सोनपुर थाना के बदूरही गांव का रहने वाला नीरज कुमार है.
मिली जानकारी के मुताबिक आनंद विहार से चलकर गुवाहाटी को जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में दिल्ली की रहने वाली एक महिला असम के यात्रा कर रही थी. जैसे ही ट्रेन इलाहाबाद पहुंची तो वहां एक सीआरपीएफ का जवान उसकी बर्थ पर आकर बैठ गया. महिला को अकेला पाकर वह उसके साथ छेड़खानी करने लगा. सीआरपीएफ के जवान ने शराब पी रखी थी. वह महिला से बार-बार शराब पीने की बात कह रहा था तथा यह कह रहा था कि वह एक ही बर्थ पर सोएगा. महिला ने इसका विरोध शुरू किया लेकिन, वह नहीं मान रहा था. ट्रेन में यात्रियों द्वारा उसे भी समझाया गया, लेकिन इसके बाद भी वह महिला को परेशान करता रहा.
जैसे ही ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से खुली तो महिला ने इसकी सूचना कंट्रोल को दे दी. सूचना मिलते ही कंट्रोल ने इसकी सूचना बक्सर जीआरपी को दी. सूचना मिलते ही जीआरपी थाने की पुलिस स्टेशन पर तैनात हो गई. जैसे ही ट्रेन बक्सर स्टेशन पर रुकी तो जवानों ने चढ़कर सीआरपीएफ के जवान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे शराब के नशे में पाया. महिला के बयान पर सीआरपीएफ के जवान के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया गया. साथ ही उस पर शराब पीने का भी मामला दर्ज हुआ।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments