(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- रविवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का अनुमंडल स्तरीय चुनाव स्थानीय महारानी उषा रानी उच्च विद्यालय में शांतिपूर्ण ढ़ग से संपन्न हुआ. पटना से आए पर्यवेक्षक की निगरानी में यह पूरा चुनाव नियम कानून के साथ संचालित होता रहा. देर शाम परिणाम घोषित करते हुए निर्वाचित पदाधिकारी ने बताया कि अनुमंडल अध्यक्ष के पद पर कुमार विमल को कुल 70 मत प्राप्त हुए. जबकि विपक्षी उम्मीदवार मनोज कुमार को 35 मत प्राप्त हुए, इस तरह अध्यक्ष के चुनाव में कुमार विमल निर्वाचित घोषित हुए. अनुमंडल सचिव पद पर रविकांत ने अभय कुमार पांडे को चुनाव में मात दी. चुनाव में मात्र 2 महिला प्रत्याशी और संयोग से दोनों विजयी घोषित हुई .जिला कार्यकारिणी समिति में डा. पम्मी कुमारी सर्वाधिक मतों से चुनाव में विजयी हुई. चुनाव पर्यवेक्षक के द्वारा जो परिणाम घोषित किए गए।
उनमें विजयी प्राप्त शिक्षक अमित कुमार, दिलीप कुमार केसरी, रंजीता कुमारी, मो. अशफाक, रवि कुमार सिंह, अजीत कुमार, अखिलेश कुमार, राजन कुमार रहंे. चुनाव में विजयी प्राप्त उम्मीदवार को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा. प्रमुख शिक्षक डा. मनीष कुमार शशि, उपेंद्र राय, बृजेश राय, लक्ष्मण सिंह, धनंजय कुमार, शंकर प्रसाद, सुदर्शन यादव, ललित शर्मा, पुष्पा कुमारी, मीरा गुप्ता, विशाल जायसवाल, इकबाल, शिवजी सिंह, अजय चौबे इत्यादि प्रमुख रहें.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments