(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- डुमरांव नगर के चारमोटिया इनार मुहल्ला स्थित स्व. लाला मियां के पुत्र कलामुदीन के घर में खाना बनाने के दरम्यान गैस सिलेण्डर के लिकेज होने से अचानक आग पकड लिया. हालांकि किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुआ है. खाना बनाने वाले घर मे रखें समान जलकर राख हो गया. इस कमरें में दो अन्य सिलेण्डर रखें हुए थे. आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया. हालांकि समय से सूचना पाकर अग्निषामक यंत्र पहुंच गया और आग पर काबू पा लिया. घर की महिला खाना बना रहीं थी. अचानक गैस सिलेण्डर में आग पकड लिया. अभी कुछ समझ पाती कि आग धीरे धीरे बढने लगा. मुहल्ले के लोगों की सूझबुझ व समय से दमकल पहंुचने से बड़ा हादसा टल गया. ऐसे भी कई समान जलने परिजन परेषान दिखें.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments