(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- भूमि विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को नावानगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा ओपी थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे थे। बता दें कि डीएम अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर सभी थानों में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाया जाता है।
इस दौरान जनता दरबार में तकरीबन आधा दर्जन जमीन विवाद के मामले आए, जिसमें आन द स्पाट दो मामले का निष्पादन किया गया। वहीं, बचे हुए मामलों में सुनवाई कर अगली तिथि शनिवार को दी गई।
इस दौरान थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह एवं अंचल अधिकारी के प्रतिनिधि व राजस्व कर्मचारी की मौजूदगी में लगाए गए जनता दरबार में थाना क्षेत्र के कई लोग अपनी-अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं के लेकर पहुंचे थे। तीन मामले में पर्याप्त साक्ष्य नहीं रहने के कारण मामले की सुनवाई अगले शनिवार को दी गई। वही पूर्व में दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments