Ad Code


गांधी परिवार को भेजे गए समन को लेकर सदर विधायक ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना- sanjay-tiwari




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सदर विधायक सजंय कुमार तिवारी उर्फ मुना तिवारी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर केंद्र सरकार एक बार फिर सुर्खियां बटोरना चाहती है. देश में वर्तमान में व्याप्त ज्वलंत मुद्दों से देशवासियों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार ने अपनी कठपुतली प्रवर्तन निदेशालय से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को समन जारी कर अपने समक्ष उपस्थित होने को कहा, जिससे कि उन्हें प्रताड़ित किया जा सके. 

विधायक ने कहा कि सोनिया गांधी के अस्वस्थता की स्थिति में अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में राहुल गांधी ईडी के समक्ष पहुंचे और तक उनसे लगातार पूछताछ की गई. उन्होंने कहा कि यह कोई पूछताछ नहीं बल्कि, प्रताड़ित करने की एक नापाक कोशिश है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान उन्हें किसी से मिलने की भी इजाजत नहीं दी गई है. बकौल विधायक केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने वाले नेताओं को तंगो-तबाह किया जा रहा है, जो कि बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि वह इसको कृत्य की भर्त्सना करते हैं और सरकार यदि इस तरह के अनैतिक कार्यों से बाज नहीं आई तो सड़कों पर उतर कर विरोध किया जाएगा.


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 






 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu