Ad Code


आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक सिंह की बड़ी कार्यवाई,अवैध रेल टिकट के साथ दलाल गिरफ्तार- rpf-buxar




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बक्सर जिला में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में टिकट दलालों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन दलाल" को लेकर दलालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान बक्सर आरपीएफ के पोस्ट कमांडर दीपक कुमार सिंह ने मंगलवार को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर शहर में रूबल साइबर कैफे पर छापेमारी किया। इस टीम में उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल,प्रधान रंजीत सिंह, आरक्षी सर्वेश कुमार के साथ साथ आरपीएफ के कई जवान शामिल रहे। इस बीच टीम के द्वारा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमला टोली मच्छरहटा पुल के समीप स्थित रूबल साइबर कैफे में छापेमारी कर मौके से अवैध टिकटों के साथ संचालक को गिरफ्तार किया गया।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि टिकट दलालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है इस कड़ी में रूबल साइबर कैफे के दुकानदार ऋतिक राज,पिता- अशोक प्रसाद,ग्राम- बुधनपुरवा ,थाना- बक्सर नगर को 06 अदद जीवित रेलवे ई टिकट,68 अदद पूर्व में उपयोगित टिकट,कम्प्यूटर, प्रिंटर, माउस,कीबोर्ड इत्यादि सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि अभियुक्त के पास से बरामद किए गए टिकट सहित सभी सामान को जब्त कर लिया गया।

 
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया दुकानदार ऋतिक राज (उम्र 24 वर्ष) ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि दुकानदार आइआरसीटीसी से फर्जी निजी आईडी बनाकर तत्काल एवं सामान्य कोटि के टिकट बेच रहा था। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपित के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि दलाल अभियान लगातार चलता रहेगा।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu