(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- इस साल 21 मार्च को नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापसागर में मिताली सर्विस पेट्रोल पंप के कर्मी मनोज पासवान की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के उपरांत लाखों रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने भी ताबड़तोड़ कार्यवाई करते हुए कई अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लूट की रकम भी बरामद कर लिए थे। हालांकि, इस मामले में लाइनर की भूमिका निभाने वाले अभियुक्त सोनू महतो, पिता- दिवाकर महतो को पुलिस पकड़ नही सकी।
जिसके बाद मंगलवार को अभियुक्त सोनू महतो के प्रतापसागर गाँव स्थित घर पर पुलिस ने इस्तेहार चस्पा कर 48 घण्टे का मोहलत देते हुए गाँव में डुगडुगी बजाई। इस दौरान नया भोजपुर ओपी थाना पुलिस ने अभियुक्त को जल्द से जल्द हाजिर होने की अपील की। साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि न्यायालय में हाजिर नही होने की स्थिति में अभियुक्त के घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments