(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शुक्रवार की शाम शहर के विभिन्न हिस्सों में बक्सर जिला प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान स्टेशन के इलाकों में भारी पुलिस बल के साथ सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा,ASDM दीपक कुमार,डीएसपी गोरख राम,बीडीओ दीपचंद्र जोशी,नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार, इटाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार के अलावे सहस्त्र बल मौजूद रहे। जहाँ लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर अपील किया गया।
वही जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने भी बक्सर वासियों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि बक्सर में शांति व्यवस्था एवं सौहार्द बनाने में जिला प्रशासन बक्सर का सहयोग करें। कोई भी नागरिक कानून को अपने हाथ में नहीं लें। तोड़-फोड़, सरकारी संपत्ति को नुकसान, दंगा-फसाद, विधि व्यवस्था को भंग करना, गैर कानूनी है। इन गतिविधियों में संलिप्त अराजक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई की गई है और आगे भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments