Ad Code


प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने ट्रेन पर किया पथराव, ऐसी कोच के कई खिड़कियां क्षतिग्रस्त- dumraon




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले के डुमराँव में आज सेना कि तैयारी करने वाले छात्रों ने अग्निवीर के मानकों का विरोध करते हुये उग्र तरीके से प्रदर्शन किया। इस बीच अभ्यर्थियों ने डुमराँव शहर के साथ साथ डुमराँव रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया वही प्रदर्शन के दौरान जगह जगह टायर फूक कर बवाल किया गया साथ ही क्षत्रपति शिवाजी टर्मिनल सुपरफास्ट ट्रेन पर प्रदर्शकारियों ने पथराव कर ऐसी बोगी के कई खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।


 प्रदर्शन के दरम्यान स्टेशन पर आगजनी व ट्रेनों के शीशे बुरी तरह से फोड़ दिये गये, हालाँकि इसमे किसी भी यात्री के चोटिल होने कि खबर नही है।

 छात्रों कि यह माँग थी कि सेना में 4 साल के इस भर्ती प्रणाली को तुरंत बंद किया जाये अन्यथा वो पीछे नही हटेंगे।

ग़ौरतलब हो कि डुमराँव में हो रहे इस प्रदर्शन से महज 15 किलोमीटर कि दूरी पर स्थित बक्सर स्टेशन पर भी छात्रों ने कल जमकर बवाल काटा और रेल यातायात को पूरी तरह प्रभावित कर दिया।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 






 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu