Ad Code


तीन दर्जन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे कर फरार चल रहे कुख्यात बदमाश को बक्सर पुलिस ने दबोचा- buxar-police




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बक्सर पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्दश पर डीआईयू टीम ने इस उपलब्धि को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है।

वर्ष 2015 के 5 सितंबर को पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के समीप हुए मनमोहन हत्याकांड मामले में फरार चल रहे अभियुक्त सोनू वर्मा को पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है. उसके विरुद्ध 31 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है. उसे न्यायालय के द्वारा कुल 20 वर्षों की सजा सुनाई गई है लेकिन, फिलहाल वह फरार चल रहा था. एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार गठित विशेष टीम के द्वारा उसे दबोच लिया गया है. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया।

प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी देते हुए नीरज कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में 5 सितंबर को नगर थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी के समीप हुए मनमोहन सिंह नामक युवक की हत्या मामले में अभियुक्त सोनू वर्मा, पिता-संजय वर्मा, जो कि नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिर गंज का निवासी है,फरार चल रहा था. इसी सूचना मिली कि वह लंका थाना क्षेत्र के मारुति नगर कॉलोनी में छिपा हुआ है, जिसके बाद टीम बनाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया, उसके विरुद्ध लगभग तीन दर्जन कांड दर्ज हैं.

एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि विशेष टीम में डीआइयू शाखा के राजेश मालाकार, मुफस्सिल थाना के प्रशिक्षु अवर निरीक्षक संजीत कुमार तथा डीआइयू के सिपाही सिपाही रवि शंकर, शशि भूषण, विकास, जैकी, पिंटू, सोनू, धीरज शामिल थे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 






 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu