Ad Code


सरकारी डॉक्टर ने आधा दर्जन जनप्रतिनिधियों पर दर्ज कराया एफआईआर- doctor




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले के राजपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक डॉ संजय कुमार पासवान से पिछले दिनों कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा बदसलूकी की जाने की बात प्रकाश में आई। जिसके बाद अब इस मामले में सरकारी डॉक्टर सजंय कुमार ने कुल छह जनप्रतिनिधियों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए राजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने अपने आवेदन के साथ घटना के दौरान बनाएं गए 8 मिनट की वीडियो क्लिप भी सीडी के रूप में स्थानीय थाना प्रभारी को सौंपी है और प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. 

इसके अलावा उन्होंने अपने आवेदन की प्रतिलिपि डीएम एसपी सिविल सर्जन तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी भेजी है. चिकित्सक के मुताबिक दिन में तकरीबन 2:00 बजे जनप्रतिनिधि आए और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने जिन लोगों को अभियुक्त बनाया है उनमें नावानगर जिला परिषद सदस्य मुन्ना सिंह यादव, चौसा जिला परिषद सदस्य पूजा कुमारी, अकबरपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह, राजपुर निवासी शिक्षक उपेंद्र सिंह, राजपुर जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज सिंह तथा केसठ मुखिया एवं जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि अरविंद सिंह को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 






 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu