Ad Code


इंटरनेट की चाहत में यूपी गया किशोर गंगा में डूबा,मचा कोहराम- agnipath




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  अग्निपथ स्कीम को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन के कारण सरकार ने सूबे के लगभग 20 जिलों में अस्थायी रूप से इंटरनेट सेवा बैन कर दिया है जिसके चलते अधिकतर युवा गंगा घाटों पर जाकर इंटरनेट चला रहे है। इसी बीच सोमवार को एक किशोर गंगा नदी में डूब गया जिसकी तलाश लगातार महाजाल लगाकर प्रशासन द्वारा की जा रही है।

घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा मोहल्ला से 5 की संख्या में किशोर अच्छी इंटनेट की चाहत में स्टीमर पर सवार होकर गंगा नदी के रास्ते यूपी सीमा में उजियार घाट पहुँच गए इसके बाद सभी किशोर वापस लौटने के क्रम में बक्सर घाट के समीप गंगा में छलांग लगाकर नहाने की प्लानिंग किये। इस दौरान पांच दोस्तों में से सिर्फ चार ही लड़के गंगा में कूदे जिसमें से तीन लड़के किनारे आ गए लेकिन, एक किशोर गहरा पानी में चला गया और वह लापता हो गया। बाद में दोस्तों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी जिसके बाद मौके पर परिजनों के साथ साथ प्रशासन भी पहुँचा। हालांकि, परिजनों का रो रो कर हाल बुरा हो गया। इस दौरान सदर बीडीओ दीप चंद जोशी के नेतृत्व में महाजाल लगाकर गोताखोरो द्वारा गंगा में किशोर को ढूढने का काफी प्रयास किया गया हालांकि, वह मिला नही।

लापता हुए किशोर की पहचान कोइरपुरवा मोहल्ला निवासी हनुमान सिंह के 14 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में कई गई है।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 






 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu