(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- आज दोपहर के तकरीबन एक बजे नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापसागर फोरलेन पर मेथोडिस्ट हॉस्पिटल के पास बाइक व ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हुआ। इस हादसे में कुल चार लोग घायल हुए है जिसमें तीन पुरूष एवं एक महिला शामिल है।
वही इस हादसे में घायल लोगों को समाजसेवी कृष्णा शर्मा एवं स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को गम्भीर स्थिति में रेफर कर दिया गया।
वही सूचना के बाद नया भोजपुर ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सदल बल पहुँच एक्सिडेंटल वाहन को जब्त कर कार्यवाई में जुट गए। जबकि मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना तेज रफ्तार बाइक और ऑटो के बीच आमने सामने की टक्कर में हुई है। इस दौरान जहाँ बाइक सवार उत्तरप्रदेश के उसिया गाँव निवासी एहसान खान और अमीर खान को गम्भीर चोटे आई है वही दूसरी ओर औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली ग्राम निवासी ऑटो चालक दीपक तुरहा एवं 54 वर्षीय कलावती देवी भी अस्पताल में इलाजरत है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments