(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शराब के खिलाफ पुलिस के द्वारा दियरा इलाके में चलाये जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार को चार शराब माफियाओं को चक्की ओपी प्रभारी सजंय कुमार सिंह की टीम ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमें एक तस्कर स्थानीय थाना के चौकीदार का भतीजा बताया जा रहा है। जिसका नाम राजेश कुमार उर्फ गणेश पान्डेय ,पिता- सुशील पान्डेय,निवासी ग्राम- लक्ष्मण डेरा(चक्की) है।
वही ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि सजंय पान्डेय नाम का एक चौकीदार है जिसका रिश्ते में भतीजा गणेश पान्डेय भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष सजंय सिंह ने बताया कि सभी की गिरफ्तारी बक्सर-कोइलवर तटबंध तथा लक्ष्मण डेरा भागड़ के पास से हुई है। इनके पास से 82 लीटर 800ml 8 पीएम (460 पीस) अंग्रेजी शराब बरामद की गई है वही मौके से दो बाइक भी जब्त की गई है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान
1) मुन्ना नट , पिता -डोमन नट
सा- ललन जी के डेरा, थाना- ब्रह्मपुर
2) राजेश यादव उर्फ लल्लू
3) राजेश यादव उर्फ बबलू
दोनो पिता - जवाहर यादव
सा -चौगाई थाना -मुरार
4) राजेश कुमार उर्फ गणेश पाण्डेय
पिता -सुशील पाण्डेय
सा- चक्की लक्ष्मण डेरा ,थाना-चक्की ओ पी ,
सभी जिला- बक्सर के रूप में की गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments