(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- कोरानसराय थाना पुलिस ने दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सम्बंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष जुनैद आलम को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में दो युवक बाइक से जा रहे है। जिसके बाद कोरानसराय पुलिस ने शनिवार की देर शाम वाहन जांच अभियान चलाया। इस बीच लाल रंग की पैसन प्रो बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को दिखाई दिए जिन्हें रोक कर तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देशी पिस्तौल,एक देशी कट्टा और चार कारतूस के अलावे दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि दोनों युवकों को थाने लाकर पूछताछ कर कई जानकारियां हासिल की गई। इस दौरान इनकी पहचान नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गाँव निवासी भोला चौधरी का पुत्र मुकेश चौधरी एवं कृष्णा पासी का पुत्र राकेश पासी के रूप में की गई। बाद में इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments