(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- पिछले दिनों औधोगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत डेसर बुजुर्ग गाँव में मकई की खेत में एक नीलगाय की संदेहास्पद मौत हो गई थी जिसको लेकर स्थानीय गाँव में यह चर्चाएं तेजी से फैली कि खेत में किसान अजय कुमार,पिता- सुरेश पासवान के द्वारा नंगा विधुत तार बिछाया गया था जिसकी चपेट में आने से नीलगाय की मौत हुई।
लेकिन,जब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू किया तो करंट की बातें महज अफवाह निकली। दरअसल, नीलगाय की मौत करंट से नही बल्कि,नेट(जाली) से की गई खेत की घेराबंदी में फस कर नीलगाय की मौत हुई थी। माना जा रहा है कि चुनावी रंजिश को लेकर किसान के खिलाफ गलत अफवाह फैलाई गई जो पुलिस की जांच में गलत पाई गई।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments