Ad Code


अभियान विश्वामित्र के तहत खरहाटाड़ पंचायत में पुस्तकालय का हुआ उद्धघाटन- abhiyan-vishvamitra




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  अभियान विश्वामित्र के तहत जिलेभर में जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार अब गाँव गाँव पुस्तकालयों का शुभारंभ किया जा रहा है जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन ने त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को सौंपी है।

इसी कड़ी में गुरुवार को सिमरी प्रखंड के खरहाटाड़ पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पुस्तकालय का उद्धघाटन पंचायत के मुखिया राजेश रंजन यादव,सिमरी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक एवं विद्यालय के प्रधानध्यापक अखिलेश चौबे के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया गया। इस मौके पर सरपंच संत बिहारी ओझा,स्कूल के तमाम शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

इस दौरान मुखिया राजेश रंजन यादव ने कहा कि गाँव में पुस्तकालय खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को विभिन्न प्रकार की पुस्तकें पढ़ने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि अभियान विश्वामित्र निश्चित तौर पर शिक्षा का क्रांति लाएगा। उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में इस तरह के कई पुस्तकालय पंचायत के विभिन्न गांवों में खोलने का प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा ताकि अन्य सभी छात्रों को उसका लाभ मिल सके।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu