(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सोनवर्षा ओपी थाना का कमान संभालने के बाद से थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह के नेतृत्व में इलाके में लगातार गैर कानूनी धंधे व धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिससे गलत करने वाले लोगों के बीच पुलिस का खौफ पैदा हो गया है।
इसी कड़ी में बीते दिन गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने रामनगर - सालसला मुख्य मार्ग स्थित एक झाड़ी में छापेमारी कर के शराब तस्करी का भंडाभोड़ करते हुए आधा दर्जन तस्करों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया। इनके पास से 16 लीटर देशी शराब व दो बाइक बरामद की गई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी अभियुक्त विभिन्न थानाक्षेत्रों के रहनेवाले है। सभी तस्करों की पहचान कर उन्हें जेल भेज दिया गया। इनका नाम 1. कमलेश कुमार,ग्राम- रामनगर 2. श्याम बाबू 3. रमेश बिंद दोनो निवासी ग्राम- बाली सोमवर्षा 4. लक्ष्मण सिंह,ग्राम- मनपा थाना मुरार 5. रवि कुमार 6. दीपू साह दोनो ग्राम- जितौरा थाना- पिरो, जिला भोजपुर है। थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब और बालू के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान जारी है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments