(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- यूपी-बिहार का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण चक्की दीयर के रास्ते माफिया शराब की ढुलाई करने का हमेशा प्रयास करते है लेकिन उनकी हर मंसूबों को चक्की ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह व पुलिस टीम की मुस्तैदी से नाकाम किया जा रहा है। ताजा उदाहरण में तीन शराब तस्कर अंग्रेजी शराब की खेप व दो बाइक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े है।
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर विशेश्वर डेरा भागड़ पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चला कर काले रंग की डिस्कवर बाइक (wb 38w8707) पर लदे 48 पीस 180ml 8pm अंग्रेजी शराब के साथ संतोष कुमार यादव,पिता- रामाधार यादव,ग्राम- अरियाव,थाना कृष्णब्राह्म को गिरफ्तार किया गया।
इसी बीच लाल रंग की पल्सर बाइक(Br44b3589) पर 82 पीस 180ml 8pm विदेशी शराब के साथ प्रदीप पासवान, पिता- दशरथ पासवान और पंकज पासवान,पिता- शिवजी पासवान दोनो निवासी ग्राम-मझवारी,थाना-सिमरी ,जिला- बक्सर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments