(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शुक्रवार को बक्सर- चौसा रेल लाइन के बीच एक युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। मृतक युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नदांव गांव नवीन कुमार राम के पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि अजित कुमार फरक्का एक्सप्रेस से लखनऊ अपनी बहन के पास जा रहा था। ट्रेन बक्सर चौसा स्टेशन के बीच ठोरा नदी के पास ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। आसपास के लोग ट्रैक पर शव देख रेल पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास जांच किया तो आधार कार्ड के आधार पर मृतक युवक की पहचान हुई। पुलिस ने मामले की जानकारी चौकीदार के माध्यम से परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन ने बताया कि मृतक युवक अजीत कुमार लखनऊ अपनी बहन के पास फरक्का एक्सप्रेस से जा रहा था।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments