Ad Code


रामोबारिया में आयोजित दुगोला चैता प्रोग्राम में दर्शकों का उमड़ा भीड़- ramobariya-chaita



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  सदर प्रखंड के खुटहा पंचायत अंतर्गत रामोबारिया गाँव में रामनवमी के शुभ अवसर पर दुगोला चैता गायन का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। बताया जा रहा है कि समस्त ग्रामीणों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी माँ काली पूजा समिति रामोबारिया द्वारा रामनवमी पूजा के शुभ अवसर पर चैता गायन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माँ काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुआ। जिसमें भोजपुरी दुगोला के प्रसिद्ध कलाकार अरविंद सिंह अभियंता एवं बूढ़ा ब्यास ने अपनी गायकी से समा बांधा। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर दर्शकों की भारी भीड़ से खचाखच भरा रहा। कलाकारों ने चइता गायन का शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस आयोजन को सफल बनाने में माँ काली पूजा समिति के अध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह,सचिव अखिलेश यादव,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,व्यवस्थापक कौशल सिंह,अमन ,विशाल,बिट्टू,हर्षित,स्वामीनाथ,शिशु,रौशन आदि ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu