Ad Code


खेत की रखवाली कर रहे किसान को अपराधियों ने गोली मार उतारा मौत के घाट- monday-morning




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  सोमवार की अहले सुबह ब्रह्मपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नैनीजोर थाना के विशुपुर डेरा में किसान की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नैनीजोर थानाध्यक्ष मनोज पाठक और ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी सदल बल पहुँच मामले की छानबीन में जुट गए। वही शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया।

इस घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बीती रात की है जब विशुपुर डेरा के बधार में खेत की रखवाली कर रहे किसान गणेश तिवारी(65 वर्षीय),पिता- ब्रह्मदेव तिवारी,ग्राम- छोटका विशुपुर,थाना- शाहपुर जिला भोजपुर को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अगले सुबह जब अन्य किसान मृतक को जगाने पहुँचे तो घटनास्थल का मंजर देख सभी चौंक गए। आननफानन में इसकी सूचना परिजनों के साथ साथ पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है हत्या किसने और क्यो की है? जांच जारी है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu