Ad Code


मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया पुरस्कृत- simri-dumri




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  सिमरी प्रखंड के डुमरी गाँव में संस्कृत शिक्षण संस्थान के बैनर तले आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दर्जनों छात्र-छात्राओं को संस्था के शिक्षकों द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। 

संस्कृत शिक्षण केंद्र के निदेशक रंजन कुमार पान्डेय ने बताया कि संस्था के द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसमें 457 अंक प्राप्त करने वाले निकेश पान्डेय और सिमरन कुमारी,451 अंक पाने वाले विकास यादव,445 अंक रोशनी कुमारी,रोहन,सुप्रिया, साहिल एवं रिमी कुमारी को पुरस्कृत किया गया। 

इस मौके पर केमेस्ट्री शिक्षक सोनू कुँवर,कमलेश पान्डेय,विनोद बहार, धोनी कुँवर,रत्नेश चौबे,गुरु चौबे,प्रिंस शर्मा,नवीन कुमार पांडेय,द्वारिका कुमार,धीरज प्रसाद,अस्ति पान्डेय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu