(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- रविवार की शाम रामनवमी के अवसर पर डुमराँव प्रखंड के चिलहरी गाँव स्थित माँ काली के प्रांगण में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिला पार्षद कतवारू सिंह के द्वारा दुगोला चईता सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों राजनीतिक दिग्गजों एवं समाजसेवियों के अलावे भारी संख्या में ग्रामीणों का भीड़ उमड़ा। इस दौरान भोजपुरी जगत के मशहूर कलाकार कमलबास कुँवर ब्यास ने अपनी गायकी से महफ़िल में ऐसा समा बांधा कि दर्शक झूम उठे।
वही सबसे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह,MLC राधाचरण सेठ,भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री डॉ राजेन्द्र सिंह, समाजसेवी कृष्णानन्द सिंह उर्फ छोटे सिंह,मेथोडिस्ट अस्पताल के सुपरटेंडेंट डॉ आरके सिंह व आयोजनकर्ता कतवारू सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्धघाटन किया।
वही मुख्य आयोजनकर्ता कतवारू सिंह के द्वारा कार्यक्रम में आगत अतिथियों का अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद भोजपुरी कलाकार कमलबास कुँवर ने लहरा बजाकर पारंपरिक चइता गायन का शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। वही इस कार्यक्रम में देर रात तक एनडीए नेताओ और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों का आगमन होते रहा जहाँ सभी अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के द्वारा किया गया। इसके अलावा आयोजनकर्ता कतवारू सिंह ने कार्यक्रम के साथ साथ मैत्रीभोज का प्रबंधन किया था जिसमें शाकाहारी से लेकर मांसाहारी भोजन बना हुआ था। वही इस सफल आयोजन को लेकर अतिथियों ने भाजपा नेता कतवारू सिंह की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments