(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गाँव से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक महिला अपने 5 वर्षीय बच्चे को पति के पास ससुराल में अकेला छोड़ घर से गायब हो गई है। उधर माँ से मिले बगैर बच्चे की रो रो कर हाल बुरा हो गया है। लापता हुई पत्नी की तलाश में पति सिद्धार्थ चौबे,पिता- कुसुमाकर चौबे इधर उधर भटक रहे है। उनका कहना है कि यह घटना बीते 24 मार्च की है जब देर रात बेड पर एक सुसाइड नोट रखकर अचानक ससुराल से उनकी पत्नी प्रति चौबे(27 वर्षीय) गायब हो जाती है। हालांकि, सिद्धार्थ चौबे ने कहा कि उनकी पत्नी अपने साथ साड़ी कपड़े और जरूरी दस्तावेजों को भी लेकर निकली हुई है जिसकी शिकायत औद्योगिक थाना में दर्ज करा दी गई है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में मदद की गुहार लगाई है। सिद्धार्थ का कहना है कि उनका पूरा परिवार चिंतित है छोटा बच्चा माँ के बिना खाना नही छोड़ कर है। ऐसे में उन्होंने अपील की है कि यदि कोई सज्जन पुरुष/महिला उनकी पत्नी को ढूंढने में मदद करता है तो उन्हें सम्मान के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए मोबाइल नंबर 9852700003 एवं 9939067530 पर कॉल कर के सूचना जरूर दे।
वही इस मामले में औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि प्राप्त आवेदन के बाद पुलिस महिला की खोजबीन शुरू कर दी है उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस टीम के द्वारा महिला को जल्द ही सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments