(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- आज शौर्य दिवस के अवसर पर बक्सर के लाल व भारत के वीर योद्धा सोनू गौतम को राष्ट्रपति के द्वारा वीरता पुरस्कार से नवाजा गया, यह पुरस्कार उन्हें भारत सरकार के गृह सचिव अजय भाल के हाथों प्रदान दिया गया।
बता दें कि सोनू गौतम CRPF के जवान है जो कि जिले के इटाढ़ी प्रखंड के चिल्हर गाँव निवासी रामनाथ सिंह के पुत्र है। वही जम्मू कश्मीर के शोपियां में 23 जून 2019 को आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में सोनू गौतम ने एक बार में चार आतंकियों को जहन्नुम पहुँचाने का काम किया था। वही इनकी जज्बे और हिम्मत को देखते हुए भारत सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया कि इस उपलब्धि पर इन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जिसको लेकर इसकी औपचारिक घोषणा 20 जनवरी को हुआ वही 26 जनवरी को राष्ट्रपति के द्वारा उनके सम्मान पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया गया। जिसके बाद शौर्य दिवस के अवसर पर सोनू गौतम को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिससे बक्सर जिला का नाम पूरे देश में रौशन हुआ है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments