Ad Code


आकर्षक ऑफर के साथ डुमराँव में खुला DUKE शोरूम- dumraon-duke




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  डुमराँव नगर स्थित शहीद गेट के समीप बुधवार को DUKE एक्सक्लुसिव शोरूम का उद्धघाटन नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी गौरी शंकर जयसवाल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर शोरूम के प्रोपराइटर आशीष कुमार जयसवाल और निदेशक हेमंत कुमार मौजूद रहे। 


वही आशीष कुमार के मुताबिक डुमराँव में duke का पहला शोरूम खुला है जहाँ ग्राहकों के लिए बेहतरीन कपड़ो के साथ आकर्षक ऑफर भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कपड़े की खरीदारी पर दस दिनों तक ग्राहक को 10% तक का छूट व विशेष उपहार दिया जा रहा है। इतना ही नहीं ग्राहक 2000 से ऊपर की खरीदारी करते है तो DUKE का टॉवेल गिफ्ट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहाँ सस्ते दामों में अच्छे कपड़े उपलब्ध है।


उद्धघाटन के इस मौके पर रेलयात्री कल्याण समिति के दानापुर मंडल संयोजक राजीव रंजन सिंह,भाजपा नेता शक्ति राय, भाजपा नेता दीपक यादव,छात्रनेता सटू मित्रा,सिमरी के व्यवसायी प्रशांत भगत,अरविंद कुमार जयसवाल,विंध्याचल कुमार,आशुतोष पाठक,आदित्य कुमार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu