(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- चक्की ओपी प्रभारी ज्ञानप्रकाश सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के द्वारा दियारांचल में लगातार शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में अलग अलग जगहों से दो शराब तस्करों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक दिवा गश्ती के क्रम में लहना चक्की स्थित मध्य विद्यालय के पास से पिंटू कुमार,ग्राम- दिया, थाना- कृष्णब्राह्म जिला बक्सर को 750ml प्रति पीस 5 बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया वही उसके पास से एक बाइक भी जब्त की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
वही दूसरी ओर गुप्त सूचना पर विशेश्वर डेरा भागड़ पुल के पास से 90 पीस देशी मसालेदार शराब के साथ ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट गाँव निवासी बृजराज चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके पास से भी बाइक जब्त की गई।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments