Ad Code


कल कोरानसराय में होगा चईता गायन का महामुकाबला, तैयारियां पूरी- chaita-program




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  दशकों से चले आ रहे चइता गायन परंपरा को जीवंत करने का प्रयास कोरानसराय में किया जा रहा है। आपको बता दें कल यानी 13 अप्रैल को सदर विधायक मुन्ना तिवारी के पैतृक गांव कोरानसराय स्थित राइस मिल के मैदान में समाजसेवी मिथिलेश चौबे उर्फ रिंकु चौबे के द्वारा भव्य चइता गायन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। वही तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोजनकर्ता रिंकु चौबे कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे जहाँ उन्होंने टेंट, कुर्सी व लाइटिंग की व्यवस्था का निरीक्षण किया। 

आयोजनकर्ता रिंकु चौबे ने बताया कि इस बार भोजपुरी के सुप्रसिद्ध कलाकार कमलबास कुँवर ब्यास और लोकप्रिय गायक सुरेश तिवारी के बीच महामुकाबला होगा। इस दौरान कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों का भी भव्य स्वागत किया जाएगा।  






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu