Ad Code


विंध्याचल दर्शन करने गए बक्सर के आधा दर्जन युवा गंगा में डूबे,एक की मौत- vindhyachal-buxar



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- उत्तरप्रदेश के विंध्याचल में स्थित मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने सात की संख्या में पहुँचे बक्सर के दर्शनार्थी मंगलवार की दोपहर अखाड़ा घाट पर स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे। इस दौरान डूबते युवकों पर स्थानीय गोताखोरों की नजर पड़ी जिसके बाद गोताखोरों ने तुरंत पानी में छलांग लगा कर डूबते हुए छह दर्शनार्थियों को बचा लिया। वहीं एक दर्शनार्थी की गंगा में डूबकर मौत होने की सूचना मिल रही है। वही विंध्याचल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

सभी दर्शनार्थियों की पहचान बक्सर जिला के सोनीपट्टी मोहल्ला और सिविल लाइन मोहल्ला निवासी के तौर पर हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से रोहित गुप्ता (24 वर्षीय) की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने अन्य दोस्तो के साथ दर्शन करने विंध्याचल पहुँचा हुआ था जहाँ दोपहर में गंगा स्नान के दौरान यह हादसा हुआ। डूबने वालो में बक्सर निवासी रोहित उपाध्याय (22), अमित कुमार(18),शिवम मिश्रा( 21 ),आदर्श यादव( 22 ), अविनाश वर्मा (23), अंकित राय (20) के नाम शामिल है। हालांकि, इस घटना में सिर्फ एक युवक की मौत की खबर सामने आई है अन्य 6 लोगों को गोताखोरों ने बचा लिया है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि सभी सुबह लगभग ग्यारह बजे किसी ट्रेन से विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर उतरे। स्टेशन से विंध्याचल के अखाड़ा घाट पर स्नान करने के लिए पहुंच गए। दोपहर लगभग बारह बजे घाट पर सामान रखने के बाद गंगा में स्नान कर रहे थे। नहाते समय सभी घाट से लगभग सौ मीटर दूर भैरव घाट पर पहुंच गए। सभी लगभग दो घंटे तक स्नान किया। इसी बीच स्नान करने के दौरान सभी गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे। गोताखोर ने गंगा में छलांग लगाकर छह युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन रोहित गुप्ता गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। गोताखोरों ने लगभग पंद्रह मिनट तक तलाश के बाद डूबे रोहित को भी बाहर निकाल लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रोहित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल पर भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सको ने रोहित गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। वही मृतक के अन्य 6 साथियों की तबियत पहले से बेहतर बताई जा रही है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu