Ad Code


शिक्षक हत्या कांड में तीन गिरफ्तार,खूंटी मुखिया के पुत्र संग्राम यादव समेत 7 पर नामजद एफआईआर दर्ज- teacher-murder




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में दिनदहाड़े शिक्षक की गोली मार हत्या मामले में 11 लोगो पर  FIR दर्ज  किया गया है ।जिसमे 7 लोगो पर नामजद केश किया गया है वही 4 लोग अज्ञात में है।घटना के बाद SP नीरज कुमार के।दिशा निर्देश पर एक SIT गठित कर रात भर चली छापेमारी में 3 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजने जी तैयारी चल रही है।बता दे कि 19 अप्रैल मंगलवार को घर से विद्यालय जाने के दौरान शिक्षक सरोज कुमार सिंह को बाइक सवार अपराधियो ने गोली मार हत्या कर दी।जिसके बाद से पुलिस इस काण्ड के उदभेदन में लग गई है।मामला भूमि विवाद में खूंटी यादव की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है।


 मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दर्ज एफआईआर पर त्वरित करवाई करते हुए इस हत्या कांड में हुंकहा निवासी बाप बेटे  हलचल यादव और पिता - शालिग्राम यादव  को घर से ही छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।वहीं जगदीशपुर निवासी किशुन यादव के पुत्र मुन्ना यादव को भी घर से गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है।साथ ही अन्य नामजद आरोपियों में लालगंज निवासी स्वर्गीय खूंटी यादव के पुत्र संग्राम यादव, करहंसी गांव निवासी बटेश्वर यादव, जगदीशपुर निवासी पीतांबर यादव, डुमरांव के हरि जी के हाता निवासी उमाशंकर यादव के साथ साथ 4 अज्ञात लोगों को भी मामले में आरोपी बनाया गया है।जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास रत है।


एसपी ननीरज कुमार सिंह का कहना है कि मामले के त्वरित उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया है जो कि मामले के उद्भेदन के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अब तक जो बातें परिजनों से पूछताछ में सामने आई है उसके मुताबिक मामला उसी जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है जिसके लिए खूंटी यादव तथा मृतक सरोज सिंह के वकील भाई की पूर्व में हत्या हो चुकी है।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu