(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सोमवार को भारतीय जनता पार्टी डुमराव नगर इकाई के द्वारा 85 नंबर बूथ स्थित सभागार में पार्टी का 42 वां स्थापना दिवस हर्ष उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष निहार रंजन ने कहा कि जिस तरह से पार्टी के पुराने निष्ठावान व संकल्पित कार्यकर्ताओं ने अपने पूरे जीवन को समर्पित करते हुए जो मजबूत नींव खड़ी की, उससे पूरी दुनिया में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में पहचान दिलाया।
वही कार्यक्रम में संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना और सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि इसी तरह हम सभी मिलकर भारतीय जनता पार्टी के परंपराओं को आगे बढ़ाते रहेंगे।
कार्यक्रम में पंचायती राज के क्षेत्रीय प्रभारी चुनमुन प्रसाद वर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष द्वय सुनील सिद्धार्थ,अजय प्रताप सिंह,राजू कुशवाहा, महामंत्री शक्ति राय,उपाध्यक्ष सूरजभान प्रसाद, किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेश सिंह,भाजयुमो महामंत्री दिलीप श्रीवास्तव, सोनू सिंह, शंकर प्रसाद,चुन्नीलाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments