(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सिमरी प्रखंड अंतर्गत राजपुर रोड स्थित इकरा डिजायर इंग्लिश स्कूल का दसवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
इस सम्बंध में विद्यालय के निदेशक मदीना बेबी ने जानकारी देते हुए कहा कि 5 अप्रैल 2013 में इकरा डिजायर इंग्लिश स्कूल का ग्रैंड ओपनिंग ग्रामीण इलाके में बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से भव्य रूप में किया गया। वही अबतक के सफर में विद्यालय का परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छा रहा। इस दौरान रंगोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्पीच व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आदि आयोजित हुए जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई किया गया।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह,उप प्रधानाध्यापक गोविंद चौबे के अलावे सुनील सिंह,केपी सिंह,लवली पान्डेय, मधुसूदन मिश्रा,जयराम, सुषमा,ऋतु,कृष्णा,मीरा दुबे, मनीषा,सालोनी,पूजा,रामाश्रय मिश्रा,निशिकांत, विजय मिश्रा सहित विद्यालय के तमाम शिक्षाकर्मियों के साथ बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments