Ad Code


सैकड़ों बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार, बाइक भी जब्त- chakki-police




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  चक्की ओपी की पुलिस ने रविवार को दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी ज्ञानप्रकाश सिंह ने कहा कि होली के अवसर पर होने वाले शराब की तस्करी पर पुलिस की नजर है जिसको लेकर क्षेत्र में लगातार गश्त कर शराब माफियाओं पर कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में विशेश्वर डेरा भागड़ के पास से बाइक सवार दो शराब तस्करों को दबोचा गया। जिसकी तलाशी लेने पर पास से 116 पीस 200ml के बंटी बबली शराब बरामद किया गया। वही इनकी बाइक भी जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान चन्दन यादव,पिता- श्रीकृष्णा यादव,ग्राम- मथुरा डेरा (चक्की) और अखिलेश बिन,पिता- त्रिलोकी बिन,ग्राम- जेपी डेरा(चक्की) के तौर पर हुई है। वही पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu