(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- रविवार को महर्षि च्यवन थर्मल पावर मजदूर संघ चौसा के अध्यक्ष अश्वनी कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसका संचालन संघ के सचिव धनजी तिवारी ने की। बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अश्वनी कुमार वर्मा ने कहा कि 9 मार्च दिन बुधवार को समय 11:00 बजे दिन में चौसा नगर पंचायत के बाजार घाट पर नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उद्धघाटन कर्ता सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा एवं मुख्य अतिथि जेपी सेनानी चंद्रभूषण दुबे, विशिष्ट अतिथि कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी नमामि गंगे के आशुतोष राय होंगे। इस प्रतियोगिता में 20 नाव पर 40 नाविक भाग लेंगे. सभी नाविकों को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
वही अश्वनी वर्मा ने कहा कि ऐसा प्रतियोगिता चौसा की धरती पर पहली बार होने जा रहा है जो रोमांचक होगा वहीं संघ के उपाध्यक्ष डॉ डी.आर दास ने कहा कि इस प्रतियोगिता को कराने का उद्देश्य स्थानीय मछुआरों का विकास एवं नाविक के अंदर छुपे हुए प्रतिभा को प्रतियोगिता के माध्यम से निखारना है।
इस बैठक में संघ के सदस्य मनोज चौधरी, चंदन चौधरी, उपेंद्र चौधरी, सोनू चौधरी ,मनीष कुशवाहा, शैलेंद्र यादव, राधेश्याम चौधरी, रामबदन चौधरी, संतोष चौधरी, मीना देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments