(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- पुलिस के द्वारा शराब के खिलाफ जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है इस कड़ी में धनसोइ थाना की पुलिस ने एक शराब माफिया को रंगेहाथों गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कमलनयन पान्डेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिसौंधा पुल के समीप से घेराबंदी कर के शराब की खेप के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक बाइक भी जब्त की गई। वही इसकी पहचान धर्मेंद्र प्रजापति, पिता- वीरेंद्र प्रजापति ग्राम- चिल्हर, थाना- इटाढ़ी के रूप में कई गई। इसके पास से 83 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसे पूछताछ के बाद में जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब के साथ साथ क्षेत्र में पुराने कांडों में फरार चल रहे वारंटियों के विरुद्ध भी अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शनिवार को कुल तीन वारंटियों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments