(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- उत्तरप्रदेश के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के पास से हथियारों की जखीरा के साथ एक तस्कर को स्थानीय पुलिस व यूपी एटीएस टीम ने बुधवार को दबोच लिया है उसके पास से कई अवैध पिस्टल व मैगजीन बरामद किए गए है।
मामले की संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान बक्सर नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा मोहल्ला निवासी शिव सत्या उर्फ माझिल यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आतंकवाद निरोधक दस्ते को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान दहशत फैलाने के लिए हथियार की खरीद बिक्री होने वाली है जिसके बाद एटीएस टीम ने सूचना के आलोक में कार्यवाही करते हुए दिलदारनगर स्टेशन रोड स्थित विधुत उपकेंद्र के पास घेराबंदी कर के युवक को गिरफ्तार किया जिसकी तलाशी के क्रम में बैग से पांच अवैध पिस्टल और दस मैगजीन बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि युवक बक्सर जिला के बुधनपुरवा मोहल्ला का रहनेवाला माझिल यादव है जो कि हथियार बेचने के लिए ट्रेन से यूपी गया था। फिलहाल, आर्म्स एक्ट के तहत दिलदारनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी तस्कर को जेल भेज दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments