(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- इस वक्त की बड़ी खबर ब्रह्मपुर प्रखंड के बगेन गोला थाना क्षेत्र के कैथी गाँव से आ रही है। जहाँ अहले सुबह एक व्यक्ति को गोली लग गई। मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है। वही घटना के बाद मौके पर बगेन गोला थानाप्रभारी अजय रजक सदल बल पहुँच मामले की छानबीन में जुट गए है।
घटना के सम्बंध में स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार की जमीन में नाली बनाने को लेकर दो पक्षो के बीच आज सुबह विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि गोली चलाने तक की नौबत आ गई। बताया जाता है कि एक पक्ष भगवान सिंह और दूसरा पक्ष मोती यादव,पिता- गजाधर यादव का है दोनो पक्षो में सुबह सुबह नाली को लेकर विवाद हुआ इस दौरान दोनो पक्ष एक दूसरे के साथ खूनी संघर्ष करने को उतावला हो उठा तभी मोती यादव नामक व्यक्ति को गोली लग गई। आनन फानन में घायल हुए मोती यादव को स्थानीय पीएचसी ले जाया गया जहाँ से चिकित्सकों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्ति को दो गोली लगी है एक छाती में और दूसरा हाथ में। फिलहाल, पुलिस कैथी गाँव में कैम्प कर चुकी है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments