(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सोमवार को बक्सर और बलिया पुलिस की संयुक्त बैठक बलिया जिले के नरही थाना परिसर में की गई। बैठक में बिहार एमएलसी चुनाव एवं यूपी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर चर्चा किया गया।
इसके साथ ही बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर भी चर्चा की गई। दोनों राज्यों के बीच समझौते के तौर पर शराबबंदी और पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सहमति बनी। बिहार पुलिस ने एमएलसी चुनाव और शराबबंदी अधिनियम को पूर्ण रुप से लागू कराने को लेकर चर्चा किया।
वही इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए बक्सर पुलिस के नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार और औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि शराबबंदी और बिहार विधान परिषद चुनाव को सफल बनाने के लिए बलिया पुलिस के नरही थाना में बैठक कर सहयोग के लिए वार्ता की गई। उन्होंने बताया कि बलिया पुलिस द्वारा शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने को लेकर आश्वासन दिया गया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments