(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- इस वक्त की एक बड़ी खबर डुमराँव अनुमंडल के नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र से है जहाँ गड्ढे में तैरते हुए शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। वही सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुँच शव को पानी से निकाल मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
यह घटना नया भोजपुर ओपी थाना से महज कुछ दूरी पर NH-84 पर नवनिर्माणाधिन पुल के दक्षिण दिशा में अवस्थित एक गढ्ढे की है जहाँ पानी में तैरते हुए अज्ञात व्यक्ति का शव को देखा गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक शव किसका है यह पता नही लेकिन ऐसे आशंकाएं जताई जा रही है कि किसी ने हत्या कर के शव को गड्ढे में फेंक दिया होगा।
वही डुमराँव अंचल पुलिस निरीक्षक बैजनाथ चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी जैसे ही मिली तुरंत ओपी प्रभारी राजीव रंजन राय सदल बल मौके पर पहुँच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजवाने में जूट गए है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस जांच कर रही है शव की शिनाख्त नहीं हो पाया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments