Ad Code


परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई भंग- teacher-bihar





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़/सिमरी):- बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर व्रजवासी द्वारा जिला इकाई बक्सर को भंग कर दिया गया है। इसका कारण विरोधी संगठनों के साथ मिलकर भितरघात, जातिवाद, गुटबाजी, जोड़-तोड़ की राजनीति समेत कई अन्य कारणों का हवाला दिया है उन्होंने प्रेस नोर्ट मे बताया की संगठन मे अनुशासनहीनता कि शिकायत मिलने के तदपश्चचात जांच कमेटी बैठाया गया था उनके रिपोर्ट के अनुसार संगठन को कमजोर करने के लिए मौजूदा सम्मानित शिक्षक नेता के द्वारा कार्य करने की बातें स्पष्ट हो गया इसलिए तत्काल प्रभाव से कमीटी को भंग किया गया।

  बतादें कि परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के शाहाबाद प्रभारी सह बक्सर जिला संयोजक शालीग्राम दूबे के अनुशंसा के आलोक पर 15 अक्टुबर 2016 को जिला इकाई का गठन किया गया था और कुछ दिन सबकुछ ठीक ठीक रहने के परिणाम स्वरूप संगठन में मतभेद शुरू हो गया लिहाजा आपसी विवाद में संगठन के बड़े नेताओं के बीच बातचीत भी बंद हो गई। गौरतलब है कि संगठन का पुनः विस्तार के लिए शाहाबाद प्रभारी शालीग्राम दूबे को प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा दो माह का समय देते हुए जिम्मेदारी सौंपी हैं


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu