(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सिमरी प्रखंड क्षेत्र के केशोपुर गाँव में सिमरी प्रखंड सरपंच संघ का गठन हेतु सभी सरपंचों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बलिहार पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच अक्षय लाल राम ने किया। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों के सरपंच प्रतिनिधि उपस्थित हुए। केशोपुर पंचायत में आयोजित इस बैठक में उपस्थित सरपंचों के बीच लंबे तक विचार-विमर्श के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव एवं प्रवक्ता पदों पर नियुक्ति के लिए विस्तार से चर्चा की गई।
वही बैठक में सर्वसम्मति से केशोपुर के सरपंच संजय मिश्रा को लगातार दूसरी बार सरपंच संघ का सिमरी प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही उपाध्यक्ष के लिए मीना देवी, पति एक राम पाठक, नियाज़ीपुर सरपंच, सचिव नीरज कुमार पांडे, पैगंबरपुर सरपंच, उपसचिव गीता देवी, पति-राम जी चौधरी पडरी सरपंच, कोषाध्यक्ष शीला देवी ,पति राजेंद्र सिंह, परसनपाह सरपंच, उपकोषाध्यक्ष बेबी देवी, पति-धनजी ठाकुर ,सहीयार सरपंच तथा प्रवक्ता के लिए अरविंद कुमार सिंह, गायघाट सरपंच को चयनित किया गया।
इस बैठक में बेबी देवी, पति धान जी ठाकुर सहीयार पंचायत, अक्षयलाल राम बलिहार पंचायत, बिंदु दुबे ढाकाइच पंचायत, सुरेंद्र प्रसाद काजीपुर पंचायत, धर्मपाल कुंवर डुमरी पंचायत, नित्यानंद मिश्रा राजपुर कला पंचायत, मीना देवी प्रत्येक राम पाठक नियाज़ीपुर पंचायत, शीला देवी पति राजेंद्र सिंह परसनपाह पंचायत,धर्मराज राय राजापुर पंचायत,भीमराय एकौना पंचायत, नीरज कुमार पांडे पैगंबरपुर पंचायत, संत बिहारी ओझा खरहाटाड पंचायत, अरविंद कुमार सिंह गायघाट पंचायत, गीता देवी पति राम जी चौधरी नगवा पंचायत, संजय मिश्रा के केशोपुर पंचायत शामिल रहे। बैठक के अंत में नवनिर्वाचित सरपंच संघ के सिमरी प्रखंड अध्यक्ष संजय मिश्रा ने सभी सरपंच सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन सौंपा। पहली बार चुनकर आए सरपंचों को उन्होंने बधाई दी और साथ ही साथ अपने पुराने अनुभव को साझा भी किया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments