Ad Code


"हमारी शान तिरंगा है" पुस्तक में शामिल हुई बक्सर के कवि तौसीफ की दो रचनाएं,UPPSC ने दी है बधाई- india-country




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- देश की स्वतंत्रता का 73वां वर्ष अमृत महोत्सव पर्व के रूप में देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इस दौरान साहित्य से जुड़े लोग भी इस पर्व को अपनी लेखनी से अपने मन के देशभक्ति भावों को शब्दों के माध्यम से पन्नो पर संजोने का कार्य कर रहे है। वही उन पन्नो को समेटकर "हमारी शान तिरंगा है" नामक देशभक्ति पुस्तक मुंबई के इंकलाब पब्लिकेशन के द्वारा प्रकाशन किया गया है। 


जिसमे जिले के ब्रह्मपुर गाँव के नवोदित रचनाकार तौसीफ अहमद जो मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस जम्मू कश्मीर में कार्यरत है इनके द्वारा रचित दो रचनाएं "तिरंगा" और "सबसे प्यारा हिंदुस्तान" शामिल किया गया है। वही देशभक्ति रचनाओं से भरे पड़े इस पुस्तक को उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बधाई दी गई है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu