Ad Code


फेलियर शराबबंदी कानून का बलि चढ़े मुरार के थानेदार,चौकीदार भी हुआ सस्पेंड- police-murar





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  सूबे में शराबबंदी कानून पूरी तरह फेल हो चुकी है लगातार जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने की खबरे सामने आ रही है। इसी बीच गणतंत्र दिवस की रात डुमराँव अनुमंडल के अमसारी गाँव में एक साथ जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों की मौतें हो गई। इस मामले की जांच में डीएम-एसपी के अलावे कई प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे जिसके बाद कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। 

वही अब खबर है कि इस मामले में मुरार थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय और एक चौकीदार को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। या कहे तो फेल शराबबंदी कानून का बलि एक बार फिर से थानेदार को चढ़ा दिया गया। अब सवाल सरकार से यह है कि आखिर कबतक ये सिलसिला चलता रहेगा। बिहार को ऐसी कानून की क्या जरूरत जिसपर कोई असर ही नही है। शराब के अलावे आये दिन अन्य आपराधिक घटनाएं घटती है लेकिन पूरी पुलिस शराब ढूढने में लगी रहती है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu