Ad Code


हेरिटेज स्कूल में रंगोली सजाकर जलाए गए दीप- heritage school





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- दीपावली और धनतेरस के अवसर पर हेरिटेज स्कूल में विविध आयोजन हुए। उत्साह से लबरेज बच्चों ने आकर्षक रंगोली सजाई।

शहर के चरित्रवन में हेरिटेज स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच डेकोरेशन, दिवाली कार्ड, पोस्टर मेकिग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कक्षा एक से आठ तक के छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के बीच रंगोली प्रतियोगिता कराई गई। रंगोली प्रतियोगिता में उज्ज्वल आंनद, आर्यन, सत्यम, न्यासा, शिवानी, रिया,पलक, अदिति, रिद्धि सिद्धि, खुशी, खुशबू, मुस्कान, निशांत, आकृति, अंजलि,पायल,इत्यादि ने अपनी सहभागिता निभाई तो वहीं दूसरी तरफ दीया डेकोटेशन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ, कस्तूरी, नव्या, श्रेया, श्रुहि, शिवानी, आदर्श कृष्णा ,अजय, संकल्प राज, रोहित, अंकित दुबे, सूरज, दक्ष, रचित, सार्थक, अक्षिता, प्रिंस, अंशिता इत्यादि ने दीया को डेकोटेशन कर सजाई। निदेशक प्रदीप पाठक ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu