Ad Code


सब्जी खरीदकर घर लौट रहे व्यक्ति पर हुआ जानलेवा हमला,इलाज के दौरान मौत,पुलिस जुटी मामले की जांच में- simri-murder





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  सिमरी थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गाँव में रविवार की शाम तकरीबन साढ़े छह बजे एक व्यक्ति पर उस वक्त जानलेवा हमला हुआ जब वह सब्जी खरीदकर घर लौट रहा था वही इस हमले के बाद वह व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिमरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर सदलबल पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गए।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सुनील निर्झर ने बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है घटना कैसे हुई किसने किया इन सभी बिंदुओं पर जांच शुरू है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान दुल्लहपुर गाँव निवासी किरण सिंह के रूप में हुई है। वही परिजनों के मुताबिक दुल्लहपुर चट्टी पर से सब्जी खरीदकर घर लौटने के क्रम में गाँव में ही पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या की गई है हालांकि,पुलिस का कहना है कि जबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही आ जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu