Ad Code


ट्रैक्टर चालक ने दी ऑटो को चकमा, दर्दनाक सड़क हादसे में गई अधेड़ की जान- big-breaking-news






(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  इस वक्त की बड़ी खबर औधोगिक थाना क्षेत्र के बालापुर गाँव के समीप से आ रही है जहाँ अहले सुबह सड़क हादसे में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर औधोगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार अपने एसआई रविकांत प्रसाद के साथ सदलबल मौके पर पहुँच मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

वही घटना स्थल पर पहुँचे उमरपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया चुरकी पान्डेय ने बताया कि इस घटना में जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह बड़कागांव मानसिंहपट्टी मुंगरौल का निवासी अंगद यादव (55 वर्षीय) किसान था। जो कि सुबह सुबह सब्जी मंडी सब्जी बेचने के लिए ऑटो से अपने तीन अन्य साथियों के साथ बक्सर जा रहा था तभी गढ़नी मोड़ और बालापुर गाँव के बीच बिजुलिया ब्रह्मबाबा के पास सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर चालक ने ऑटो को चकमा दे दिया जिससे ऑटो चालक की संतुलन बिगड़ गई और ऑटो सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस दौरान ऑटो में सवार अंगद यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक समेत तीन अन्य एलपीजी गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। चुरकी पान्डेय ने बताया कि फिलहाल, स्थानीय लोगों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को गाड़ी सहित पकड़ लिया है जिसे पुलिस को हवाले कर दिया गया है। वही आरोपी ट्रैक्टर चालक सिमरी का बताया जा रहा है। 

वही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है इस सम्बंध में विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu